लिप बाम
गुलाब की पंखुडियो के इस्तेमाल से आप एक खास लिप बाम बना सकते है ये आपके लिए बेहद ही खास है आप गुलाब की पंखुडियों का इस्स्तेमाल कर सकते है गुलाब की पंखुडियों से होठों की सुंदरता को बढ़ा सकते है साथ ही आप केयर रुटीम में शामिल करने का सबसे आसान तरीका आपको बता रहे है। लिप बाम आपके होंठों को हाइड्रेट और मॉइश्चाइजर रखने मे मदद मिलती है साथ ही गुलाब की पंखुडियों में एंटी ऑक्सीडेंट होता है जो आपके लिए बेहद ही खास है होंठों को एनवायरमेंटल डैमैज से बचाता है साथ ही आपको बाजार से महंगे और महंगे लिप बाम नहीं लेने होते है अगर आप चाहे तो घर पर ही गुलाब की पंखुडियों से लिप बाम बना सकते है।
सामग्री
2 बड़े चम्मच सूखी गुलाब की पंखुड़ियां
1/4 कप नारियल तेल
1 बड़ा चम्मच बीवैक्स पैलेट्स
1/2 चम्मच विटामिन ई तेल
4-5 बूंदें रोज एसेंशियल ऑयल
विधि
लिपबाम के लिए पहले तो आप सूखे गुलाब के पंखुडियों ले और फिर हल्का क्रश कर ले और गुलाब की खुशब और रंग निकल जाएगा।
अब एक छोटे सॉस पैन में नारियल का तेल और कुचली हुई गुलाब की पंखुडिया और बीवैक्स पैलेट्स डालकर मिला ले।
इस मिश्रण को आप धीमी आंच पर होने दे और धीरे धीरे हिलाएं जब तक कि वैक्स र नारियल का तेल पूरी तरह से पिघल नहीं जाए।
एक बार पिघल जाने के बाद गैस को बंद कर दे र मिश्रण को कुछ मिनटों के लिए ठंडा होने दे.
इसमें आप विटामिन ई और ई ऑयल को मिला ले और फिर आप एसेंशियल ऑयल डालकर मिला ले।
इस मिश्रण को आप लिप बाम कंटेनर में रख दे और लिप बाम को ठंडा होने दे।
एक बार लिप बाम जम जाए तो आप इसे इस्तेमाल कर सकते है।
आप इस होममेड लिपबाम को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।