ब्यूटी टिप्स
बढती उम्र के साथ ही आपके चेहरे पर कई तरह से झुर्रिया आ जाती है और आपका चेहरा खराब दिखने लगता है कहा जाता है कि 30 की उम्र के बाद चेहरे पर रिंकल्स दिखाई देते है । कहा जाता है कि जैसे जैसे उम्र बढ़ती है तो स्किन में इलास्टिन प्रोटिन और कोलेजन कम होने लगता है जिसकी वजह से आपकी स्किन ड्राई होने लगती है और चेहरे पर रिंकल्स बन जाते है फिलहाल जानते है कि आखिर कम उम्र में चेहेर पर झुर्रियां आप कैसे कम कर सकते है।
स्मोकिंग
सेहत के लिए तो स्मोकिंग और अल्कोहल जानलेवा है इसके साथ ही ये आपकी स्किन को भी नकुसान पहुंचाता है ज्यादा अल्कोहल लेने या फिर स्मोकिंग करने से इसका असर आपकी स्किन पर होता है और कम उम्र में आपकी स्किन पर झुर्रियां आ सकती है
धूप से टूटने लगता है त्वचा का कोलेजन
कहते है कि कोलेजन आपकी स्किन कोजवा रखने में अहम भूमिका निभाता है लेकिन धूप में अल्ट्रावायलेट किरणों के चलते कोलेजन टूटने लगता है और आपकी स्किन पर इसका असर होता है और समय से पहले आपकी स्किन पर झुर्रियां निकल आती है।
स्ट्रेस के चलते होता है ऐसा
पर्सनल लाइफ या फिर प्रोफेशनल लाइफ में ऐसा होता है अगर आप हद से ज्यादा स्ट्रेस लेते है तो इसका असर आपकी स्किन पर होता है फिजिकल हेल्थ औऱ मेंटल हैल्थ पर फर्क होता हैऔर ज्यादा स्ट्रेस से कोलेजन बनने की प्रक्रिया हल्दी हो जाती है।
पानी ना पीने से स्किन पर होती है झुर्रिया
कहते है कि अगर आप कम पानी पीते है तो आपकी स्किन में ड्राइनेस होने लगती है औ आप स्किन का ग्लो चला जाता है इसके लिए आपको पानी पीना चाहिए।