बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा
बॉलीवुड अदाकार रेखा को भला कौन नहीं जानता है आज भी रेखा बेहद खूबसूरत है और अपनी अदा से आज भी लोगों को दीवाना कर देती है लेकिन क्या आप रेखा की खूबसूरती का राज जानते है रेखा को बॉलीवुड की एजलेस ब्यूटी कहा जाता है आज भी वे बेहद खूबसूरत है और अपने फोटोशूट से हैरान कर देती है।
60 के दशक से लेकर अब तक रेखा की खूबसूरती कमाल की है 68 की उम्र में भी रेखा जिस तरह से खुद को मैंटेन किया है वो किसी मिसाल से कम नहीं है। रेखा की तरह आप भी उनके ब्यूटी टिप्स को फॉलो कर सकते है और खुद के चेहरे पर ग्लो ला सकते है रेखा अपनी खूबसूरती के लिए स्किन पर अरोमा थेरेपी का इस्तेमाल करती है वे अपनी त्वचा पर एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल भी करती है
रेखा की इस उम्र में भी काले बालों का राज खास होममेड हेयर मास्क है रेखा घर में तैयार शहद, दही, एग व्हाइट से तैयार मास्क लगाती है वे बालों पर ड्रायर जैसी चीजों से परहेज करती है।रेखा अपने चेहरे पर बेसन का इस्तेमाल करती है जो आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो देता है आप भी बेसन का इस्तेमाल कर सकती है। रेखा खुद को फिट रखने के लिए रोजाना योगा करती है वो रोज10-12 गिलास पानी पीती है रेखा खाने में जंक फूड कभी नहीं खाती है वे घर का खाना खाती है।