ब्यूटी टिप्स
अगर आप बॉडी की टैनिंग को दूर करना चाहते है तो प ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते है ये आपके लिए और आपकी स्किन के लिए बेहद ही फायदेमंद है अगर आप स्कीन पर ध्यान में रखते हुए ब्लीच का इस्तेमाल करे तो आप टैनिंग की समस्या को दूर कर सकते है।
क्या है ब्लीच से टैनिंग
बता दें स्किन पर ब्लीच के इस्तेमाल से आप टैनिंग को दूर कर सकते है सनटैन के लिए आप ब्लीच का इस्तेमाल करे औरआप स्किन पर बेहद ही फायदेमंद है ब्लीच एक असरदार टैन रिमूवल है ये आपकी स्किन के लिए परफेक्ट है और आप टॉप लेयर को हटाकर स्किन टोन ईवन करने में मदद करता है।
धूप से आने के बाद ब्लीच ना करे
टैनिंग को अगर आप दूर करना चाहते है तो आप स्किन के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है कई लोग धूप से आने के बाद ब्लीच करते है ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है और अगर आप वेकेशन खत्म होने के बाद ब्लीच करने के बारे मे सोच रहे है तो आप स्किन पहले से ड्राई होती है और आपको सनर्बग से राहत मिलती है।
कैसे लगाए ब्लीच
वहीं बात करें तो आप निश्चित समय से ज्याद ना रखे और 10 मिनट से ज्याद कोई भी ब्लीच स्किन पर ना करे. अगर आपने ब्लीच किया है तो स्किन पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करे. आंख के नीचे हिस्से में सावधानी से ब्लीच लगाएं और अगर आप इस छोड देंगी तो डार्क सर्कल होता है। ब्लीच लगाने के बाद स्किन पर आप कुछ उपयोग कर सकते है और प मॉइश्चराइजर करे