ब्यूटी टिप्स
अगर आप अपने चेहरे की गंदगी को मिटाना चाहते है चेहरे को क्लीन रखना चाहते है तो आप कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकते है इसकी मदद से आपकी स्किन पर ग्लो आएगा और आप चेहरे को साफ रख सकते है अगर आप चेहरे को साफ रखना चाहते है तो आप ओट्स का सहारा ले सकते है आपको काफी फायदा होगा।
क्या चाहिए
1/4 कप ओटमील
पानी
दूध
अगर इसको बनाने की बात करें तो पहले तो आपको एक चौथाई मिक्सी में अच्छी तरह से ओटमील को पीसलेना है और फिर इसका बारिक पाउडर बना लेना है इसके बाद आप चेहरे पर लगा ले और आपका चेहरा साफ नजर आएगा।
चीनी
चीनी की मदद से भी आप अपने चेहरे क साफ कर सकते है।
एक चम्मच चीनी
2 चम्मच शहद
इसे बनाने के लिए पहले तो आप एक चम्मच चीनी में शहद मिला ले फिर आप दोनों को अचछे से मिक्स करे और होममेड क्लंजीर बन गया है आप इसे चेहरे पर लगाए और 15 मिनट के बाद धो लें।