You will be redirected to an external website

यात्रियों के लिए शुरू हुई Bharat Gaurav Train, तीर्थ स्थल की करें सैर

यात्रियों-के-लिए-शुरू-हुई-Bharat-Gaurav-Train-तीर्थ-स्थल-की-करें-सैर

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

भारतीय रेलवे वैसे तो समय समय पर यात्रियो को कई सौगाते देता रहता है वहीं अब भारतीय रेलवे ने एक बार श्रेष्ठ भारत योजना के तहत एक नई ट्रेन शुरु कर दी है इस ट्रेन का नाम है भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन जिसकी शुरुआत हो गई है और ये यात्रियों को तीर्थस्थल का सफर कराएगी अगर आप गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे है तो आप भारत गौरव ट्रेन की मदद से एतिहासिक जगहों पर घूम सकते है  आपको इसके लिए पैकेज भी मिलता है हम आपको ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

भारत-नेपाल आस्था यात्रा

आपको इस ट्रेन की सवारी करनी है तो आपको आईआरसीटी एक खास पैकेज दे रहा है जिसके जरिए आप भारत नेपाल आस्था यात्रा कर सकते है और यात्रा का टूर पैकेज भारत में अयोद्या, वाराणसी, प्रयागराज औ नेपाल में पशुपतिनाथ की यात्रा करवाएगा ये यात्रा 31 मार्च 2023 से शुरु होगी

गुरु कृपा यात्रा - Guru Kirpa Yatra
भारत गौरव पर्यटन ट्रेन आपको गुरु कृपा यात्रा कराने वाली है और 5 अप्रैल 2023 से लखनऊ से शुरु होगी और सिख धर्म से जुड़े पवित्र जगहों पर ये यात्रा कराएगी आपको इसमें 11 दिन का खास पैकेज मिलता है।

बाबा साहेब अम्बेडकर यात्रा - Baba Saheb Ambedkar
भारत गौरव पर्यटन ट्रेन आपको बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा से जुड़ी जानकारी दे रहे है ये 14 अप्रैल 2023 से शुर होगी और आपको पर्यटकों को एक बेहतर अनुभव मिलेगा आपको आठ दिन की यात्रा मिलती है और बोद्ध विरासत के साथ बाबा साहेब के विचारों को जानने का मौका मिलेगा।

गंगा पुष्करालु यात्रा - Ganga Pushkaralu Yatra 
गंगा पुष्करालु यात्रा के तहत आपको पुरी-काशी अयोध्या घुमाया जाएगा और आप यहां इस ट्रेन की यात्रा 18 अप्रैल 2023 से होगी

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

नवरात्रि-पर-करें-माता-वैष्णों-देवी-के-दर्शन-रुम-बुक-करने-के-लिए-करना-होगा-ये-काम
Read Next

नवरात्रि पर करें माता वै...