होली 2023
होली का पर्व नजदीक आ गया और आपने भी होली की पर्व की तैयारी अभी से शुरू कर दी होगी आप भी होली के पर्व के मौके पर तैयारियों जुट गए होंगे अगर आप भी होली को खास बनाना चाहते है तो आप भी अब होली के रंग और गुलाल के साथ ही होली की पिचकारी खरीदने के लिए दिल्ली के मार्केट में जा सकते है जहां आप होली पर सस्ती बजट में खरीददारी कर सकते है।
सरोजनी नगर मार्केट - Sarojini Nagar Market
दिल्ली का सरोजनी मार्केट होली के खास मौके पर खरीददरी के लिए खास है आप होली के खास मौके पर जमकर कपडों की खरीददारी इस मार्केट से कर सकते है आपक यहां सस्ते में सामान मिलात है आप यहां 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की सस्ता टॉप खरीद सकते है आपको यहां आपके बजट अनुसार बहुत कुछ मिलता है।
पहाड़गंज - Paharganj
दिल्ली का पहाड़गंज मार्केट भी बेहद खास और प्रचलित है आप यहां भी जमकर खरीददारी कर सकते है ये मार्केट बेहद ही खास है और आप यहां होली के खास मौके पर मोल भाव कर खरीददारी कर सकते है यहां आपको थोक का साम्न ज्यादा मिलेगा।
दिल्ली हाट - Delhi Haat
सस्ती खरीदारी के लिए दिल्ली हाट बाजार काफी मशहूर है आप यहां कम से कम दाम में खरीददारी कर सकते है और आप यहां घर की सजावट के सामान से लेकर कपड़ों तक की चींजे खरीद सकते है।
खान मार्केट - Khan Market
खान मार्केट दिल्ली का सबसे पुराना बाजार है और यहां ज्यादातर चीजों का दाम एक ही होता है और आप यहां मोलभाव ज्यादा नहीं कर पाते है और आपको यहा सस्ती कीमत पर सामान मिलता है आप रविवार को ये मार्केट बंद रखा जाता है।
लाजपत नगर मार्केट - Lajpat Nagar Market
लाजपत नगर मार्केट दिल्ली का काफी खास मार्क्टे है और सस्ते मार्केट में इसका नाम आता है आप यहां जमकर खरीदारी कर सकते है और आकों यहां हर तरह का सामान मिलता है सोमवार को यहां का मार्केट बंद रखा जाता है।