स्टाइलिश लुक
मुस्लिम समुदाय का पाक महीना रमजान चल रहा है हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि रमजान का महीना ईद के त्यौहार के साथ खत्म होता है। ईद के खास मौके पर जहां पर मुस्लिम धर्म के सभी घरों में बिरयानी और सिमैया जैसे पकवान बनाए जाते हैं उसी तरह आउटफिट का भी खास ख्याल रखा जाता है देखा जाता है कि ईद के खास मौके पर अधिकतर महिलाओं में ड्रेस पहनने को लेकर थोड़ी कन्फ्यूजन रहती है खासकर लड़कियां अपने लिए आउटफिट खरीदने में काफी कन्फ्यूज रहती है आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कुछ ऐसे आउटफिट्स के बारे में जिनको आप ईद के मौके पर कैरी करके खूबसूरत और स्टाइलिश लुक पा सकती है। आइए जानते है इन आउटफिट्स के बारे में विस्तार से -
* स्लीवलेस कुर्ता और शरारा :
ईद के खास मौके पर आप स्लीवलैस कुर्ता और शरारा कैरी करके खूबसूरत लुक पा सकती है इसके लिए आप सारा अली खान के इस लुक से टिप्स ले सकती है अपने इस लुक में सारा अली खान ने लाइट पिंक कलर का फ्लोरल शरारा कैरी किया हुआ है इसके साथ ही इस लुक में उन्होंने हाथों में कैंडी पिंक कलर की चूड़ियां पहनी हुई है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मैच करते फ्लोरल इयररिंग्स कैरी किए हैं।
* लहंगा स्कर्ट भी बेस्ट :
अगर आप भी इस बार ईद के खास मौके पर ट्रेडीशनल आउटफिट कैरी करके उसको मॉडर्न ट्विस्ट देना चाहती है तो आप इस बार लहंगा स्कर्ट कैरी कर सकती है। इसके लिए आप रकुल प्रीत सिंह के इस लुक से टिप्स ले सकती है अपने इस लुक में एक्ट्रेस ने थ्रेडवर्क और गोल्डन फ्लावर एंब्रायडरी वाला आइवरी कलर की आउटफिट कैरी की हुई है। अपने इस लुक में एक्ट्रेस ने स्कर्ट को स्पेगेटी क्रॉप टॉप के साथ स्ट्रैप और प्लंजिंग नेकलाइन के साथ पेयर किया हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट वेस्ट बेल्ट को पिक किया।
* अनारकली सूट :
आपको बता दें कि अनारकली आउटफिट की शुरुआत मुगलों से मानी जाती है अनारकली सूट कैरी करके भी आप बहुत ही खूबसूरत लुक पा सकती है इसके लिए आप मोनी रॉय के इस लुक से टिप्स ले सकती है अपने इस लुक में एक्ट्रेस ने पिंक अनारकली सूट कैरी किया हुआ है और इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी करके अपने लुक को कंप्लीट किया है।
* बटरकप येलो घरारा लुक :
ईद के खास मौके पर खूबसूरत और प्यारा लुक पाने के लिए आप बटरकप येलो घागरा लुक ट्राई कर सकती है। इसके लिए आप बॉलीवुड एक्टर्स दीपिका पादुकोण के लुक से टिप्स ले सकती है। दीपिका पादुकोण को पेस्टल कलर खूब अच्छा लगता है दीपिका का बटरकप येलो घरारा ट्रैडिशनल होने के साथ-साथ आपको मॉडर्न टच भी देगा। अपने इस लुक में एक्ट्रेस ने साब्यसाची के डिजाइन वाला मस्टर्ड येलो कुर्ता कैरी किया हुआ है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने शोल्डर ग्रेजिंग ईयरिंग्स कैरी करके अपने लुक को कंप्लीट किया है।