बद्रीनाथ
आस्था के सबसे बड़े धाम में एक नाम बद्रीनाथ धाम का आता है जो आस्था का केंद्र है और हर साल हजारों लाखों सैलानी बद्रीनाथ धाम में दर्शन को आते है हम आपको आज बद्रीनाथ धाम के बारे में जानकारी देने वाले है आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर आप बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे है तो आप कहां रुक सकते है हम आपको कुछ बेस्ट आश्रम बता रहे है जहां आप रुक सकते है।
मानव कल्याण आश्रम
अगर आप बद्रीनाथ धाम में मौजूद है तो आपको बता दें आप मानव कल्याण आश्रण में वक्त बीता सकते है ये जगह काफी खास है और ये पवित्र नदी के पास बसा है अगर आप यहां शांति के बीच जाना चाहते है तो आप मानव कल्याण आश्रम में जा सकते है ये मंदिर से 200 मीटर आगे है।
भजन आश्रम बद्रीनाथ मंदिर
अगर आप बद्रीनाथ घूमने के लिए जा रहे है तो आप भजन आश्रम में रात गुजार सकते है य जगह तीर्थयात्रियों के लिए परफेक्ट मानी जाती है आपको यहां कोई असुविधा नहीं होगी और ये जगह मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर मौजूद है।
परमार्थ आश्रम
अगर आप बद्रीनाथ में घूमने को गए है तो आप परमार्थ आश्रम में जा सकते है ये जगह काफी खास है और आप यहां परिवार के साथ वक्त बिता सकते है बता दें आपको यहां भंडारे का आयोजन किया जाता है आप यहां भंडारे में जा सकते है साथ ही ये जगह मंदिर से 750 मीटर की दूरी पर मौजूद है।
स्वामी नारायण आश्रम
बता दें अगर आप बद्रीनाथ घूमने के लिए गए है तो आप स्वामी नारायण आश्रम मे जा सकते है ये जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है आप यहां आसानी से घूमने का मजा ले सकते है और आपको यहां हर तरह की सुविधा मिलता है।