चिरौंजी सेहत
आपने चिरौंजी का नाम जरुर सुना होगा इसे आम भाषा में लिंग चिरौंजी भी कहते है वैसे तो चिरौंजी का उपयग खाने में किया जाता है लेकिन ये आपकी हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है।
दुर्बलता
अगर आप चिरौंजी का सेवन करते है तो आपको शारीरिक तौर पर फायदा मिलता है ये दुर्बलता को दूर करता है और बीमारी को दूर करता है।
चमकदार त्वचा
चिरौंजी की मदद से आप चमकदार त्वचा पा सकते है इसे गुलाब जल के साथ सिलबट्टे पर पीस कर लेप बना ले और फिर इसे चेहरे पर लगा लें ऐसा करने से आपको कई फायदें होंगे आपके चेहरा ग्लो करेगा और चमकदार होगा।
कई रोगों में फायदेमंद
अगर आप चिरौंज की सेवन करते है तो आपके हार्ट की बीमारी, वात, पित्त जैसी बीमारी से ये बचाता है.
खुजली
अगर कोई गीली खुजली की बीमारी से पीडित है तो वो 10 ग्राम सुहागा पिसा हुआ और 100 ग्राम चिरौंजी और 10 ग्राम गुलबा जल को मिक्स कर पासकर एक लेप बना लें और फिर खुजली वाली जगहों पर लगा लें तो आपको कई फायदे मिलते है।