तांबे के सूर्य देव
वास्तु के घर की नकारात्मक एनर्जी दूर होती है और अगर आप घर की नकारात्मक एनर्जी को घऱ से दूर करना चाहते है तो आप तांबे के सूर्यदेव को घर लाए ये बेहद ही शुभ माना जाता है अगर आप घर में तांबे के सूर्य देव लाते है तो आपके घर और जीवन में खुशहाली आती है।
चमकते तांबे के बने सूर्यदेव दिखने में बेहद ही सुंदर होते है और ये आपके घर की खुशहाली के साथ ही आपके करियर को भी बढ़ाने में मदद करते है तांबे के सूर्य को आप घर और ऑफिस दोनों जगह पर लगा ले और वास्तु की माने तो दिशा का ध्यान रखना बेहद ही जरुरी है सही नियम का प्रयोग करे तो आप तांबे के सूर्यदेव को घर में लगाकर सकारात्मक ऊर्जा ला सकते है।
अपने घर की पूर्व दिशा की ओर कोई रास्ता या दरवाजा नहीं है तो वहां आप तांबे के सूर्य देव को लगा दे इससे घर मे वास्तु दोष दूर होता है तांबे के सूर्य लगाने से सुख और समृद्धि का वास होता है।
अगर घर का मुख्य द्वार पूर्व दिशा में है तो आप दरवाजे के बाहर भी तांबे का सूर्यदेव लगा सकते है इससे आपके घर में धन संपदा आने लगती है और आपको जीवन में लाभ मिलता है।
आप चाहें तो ऑफिस में भी तांबे का सूर्य देव लगा सकते है ऐसा करने से आप कार्यक्षेत्र में मान सम्मान और प्रभावशाली लोगों से संर्पक बनेगा और कुडंली में सूर्य देव मजबूत होता है।
खास तौर पर क्रिएटिव कार्य से जुड़े लोगों को तांबे के सूर्य विशेष रुप से लगाने चाहिए आपको लाभ मिलेगा और व्यापार में भी तरक्की मिलती है।