तुलसी के फायदे
तुलसी का इस्तेमाल भारत में सदियों से हो रहा है और आज के ज्यादातर घर में लोग तुलसी का सेवन करते है यहां हर घरों में तुलसी का पौधा जरुर होता है स्वास्थ्य से लेकर खाने में जायका बढ़ाने तक में तुलसी का इस्तेमाल किया जाता है ऐसा माना जाता है कि भारत के ऋषियों को इसके गुणों के बारे में पता चला था जिसके बाद से तुलसी का कई समस्या में इस्तेमाल किया जाता है और आयुर्वेद में तुलसी के बारे मे हम आपको विस्तार से जाना जाता है।
औषधीय गुण से भरपूर
तुलसी औषधीय गुण से भरपूर है और विटामिन और खानिज से भरपूर है इसके सेवन से हमारे शरीर को काफी फायदा मिला है ज्यादा उम्र के व्यक्ति के लिए काफी फायदेमंद है तुलसी के अनेक फायदे है और जो लोगों को स्वास्थ्य लाभ देता है और इसमें माता लक्ष्मी का वास होता है।
तुलसी का फायदा
हमारी सेहत के लिए विटामिन, आयरन, और कैल्शियम काफी फायदेमंद है और तुलसी से पाप्त होते है क्योंकि तुलसी में विटामिन का बेहतरीन सोर्स होता है और तुलसी मे आयरन, कैल्शियम होता है जो आंखों के लिए बेहद ही फायदेमंद है।
तुलसी के सेवन से बालों की ग्रोथ होती है और काफी तेजी से बाल बढ़ते है साथ ही तुलसी काफी बीमारियों में फायदा देता है।
तुलसी की पत्तियों दिमाग की समस्या और सिरदर्द की समस्या को दूर करता है
और साइनस की समस्या में काफी असरदार है और सूजन को दूर करने में भी मदद करता है।