पंचेश्वर मंदिर
उत्तराखंड शहर अपनी प्राकृतिक धरोहर के लिए विश्व फेमस है और देश हो या विदेश हर जगह के लोग यहां घूमने के लिए आते है और आप यही देख लीजिए केदारनाथ मंदिर में भल ही आपको देशी और विदेशी पर्यटक मिलेंगे लेकिन देवभूमि उत्तराखंड में एक ऐसीजगह है जहां मसूरी, देहरादून तो आप गए है लेकिन क्या कभी एक ऑफबीट गए है ये जगह भी बेहद ही खास है. आज हम आपके ऐसेप्लेन के बारे में बता रहे है जिसके बारे में आप कम ही जानते होंगे जिसका नाम भी आजतक आपने नहीं सुना होगा हम बात कर रहे है उत्तराकंड की गुमनाम पहाड़ी लोहाघाट की ये जहां प्रकृति से ढकी है और इसके बार में बेहद कम ही लोग जानते है।
पंचेश्वर मंदिर
बता दें ये पंचेश्वर मंदिर बेहद ही खास और मशहूर है और ये एक छोटे से शहर में मौजूद है दो धाराओं सरयू और काली नदी का प्रतीक है इस जगह को देखने का एहसास अलग है जहां आप घूम सकते है अक्सर नेपाल के लोग यहां घूमने के लिए आते है क्योंकि ये भारत नेपाल सीमा पर है पंचेश्वर में पंचेश्वर मंदिर है जो भगवान शिव का पवित्र स्थान है।लोहाघाट से मायवती आश्रम करीब 9 किलोमीटर है और आश्रम को देखने के लिए दुनियाभर से लोग यहां आते है ये आश्रम काफी खूबसूरत है और आप यहां शांति और सुकुन के बीच वक्त बिता सकते है आप यहां आश्रम के आस पास की खूबसूरती के दीवाने बन जाएंगे।
बाणासुर का किला
ये किला भी बेहद ही खूबसूरत है और लोहाघाट का ये किला काफी रोचक है और आप बाणासुर में घूमने का मजा ले सकते है और ये काफी प्रसिद्ध जगह है जहां आप घूम सकते है मान्यता है कि ऐसा कहते है कि लोग यहां घूमने का मजा लूटते है और आप यहां बाणासुर किले में घूम सकते है जिसकी कहानी बेहद ही रोचक है।