टेंट ऑन व्हील्स
अगर आपको ट्रैवलिंग का शौक है ओर आप रेतीले मैदान पर पहाड़ों के बीच कैपिंग का प्लान बना रहे है तो आपको हम कुछ ऐसी खास जगह बता रहे है जहां आप कैपिंग कर सकते है यहा रात के वक्त कैंपिंग कर रुकने का अलग ही मजा है और आपको ये बेहद पसंद आएगा आप होटल के खर्च से दूर इन जगहो पर कैपिंग कर अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते है।
बेसिक टेंट
आप बेसिक टेंट की मदद से आप गुबंद की तरह बना सकते है ये टेंट वॉटर प्रूफ है और आप इनका आसानी से इस्तेमाल कर सकते है बड़े आकार का कैंप लगाने पर एक टेंट में चार लोग आसानी से रुक सकते है
बैग पैकिंग कैंप
ये कैंप के लिए काफी सूटेबल है और आप इसे आसानी से उठा सकते है ये कैंप एक बैग पैक में आ जाता है आप इसे पीठ पर कैरी कर सकते है और ये थोडा भारी जरुर है लेकिन आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
कैबिन टेंट
ये टेंट एल्यूमीनियम के पोल्स पर टिके होते है और आपकी जरुरत अनुसार ये दो या चार कैबिन तक टेंट ले सकते है आप चाहे तो पूरा परिवार भी इसमें ठहर सकता है
टेंट ऑन व्हील्स
अगर आप ये टेंट लेते है तो आपके लिए बेहद सही है आप इसे आसानी से गाड़ी में मौजूद टेंट को ओपन कर आराम कर सकते है और टेंट की कीमत गाडियो के अनुसार तय होती है।
टेंट रिजार्ट
किसी भी जगह पर अगर आप है तो आप यहां लग्जरी टेंट का भी इस्तेमाल कर सकते है आप डबल बेड टॉयलेट और दूसरे फेसिलिटीज वाले टेंट की सुविधा ले सकते है