वास्तु टिप्स
ज्योतिष की माने तो किन्नरों को दान देना या पाने से घर में सुख शांति आती है वहीं किन्नरों के साथ गलत व्यवहार या गलत चीजों का दान गरीबी और मुश्किल ला देता है ऐसे में आपको किन्नरों को किन चीजों को दान नहीं करना चाहिए आइए जानते है।किन्नरों को शादी या बच्चों के जन्म जैसे शुभ अवसरों पर दान देने की परंपरा है इस तरह के दान धार्मिक और मान्यताओं से प्रभावित होते है माना जाता है कि इसका असर व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर होता है।
किन्नरों को उचित वस्तुएं दान करने और उनका आशीर्वाद लेने से जीवन में सुख समृद्धि और प्रगति आती है उन्हे नाराज करने या अनुचित दान देने से मां लक्ष्मी का प्रकोप हो सकता है वित्तीय कठियाइया का सामना करना पड़ सकता है यह कुछ ऐसी वस्तुएं है जिन्हे कभी भी किन्नरों को दान नहीं देना चाहिए।किन्नरों को कभी भी पुराने कपड़े दान नहीं करना चाहिए किन्नरों को हमेशा नए कपड़े देना चाहिए पुराने कपडे देने से किन्नर का आशीर्वाद नहीं मिलता है।किन्नरों को कभी भी झाडू नहीं देना चाहिए ऐसा करने से घर की सुख शांति भंग हो जाती है यदि किन्नरों को झाडू की जरुरत है तो आप उसे देकर दिलवा दे लेकिन कभी अपने हाथों से दान ना करें।
ज्योतिष की माने तो किन्नरों को तेल का दान करना अशुभ होता है ऐसा करने से घर में सुख वैभव खत्म होता है।कहते है कि किन्नरों को स्टील के बर्तन या सामान भी नहीं देना चाहिए ऐसा करने से घर में लड़ाई झगडे का माहौल बन जाता है साथ ही घर के सदस्य बार बार बीमार पड़ने लगते है।कहते है कि किन्नरों को प्लास्टिक या कांच की चाजें कभी भी दान ना करे घर में पैसे की हानि होने लगती है साथ ही घर में कंगाली छा जाती है।