मां लक्ष्मी
वास्तु शास्त्र में घर का मेन गेट आपके जीवन में खुशियों से भरा होता है अगर आपके घर का मेन गेट ठीक नहीं है या फिर आपके घर के मेन गेट से आवाज आती है तो आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा सकती है घर के मुख्य द्वार से मां लक्ष्मी का वास होता है वास्तु में कहा गया है कि कुछ उपायों के साथ घर के बाहर साफ सफाई रखनी चाहिए।
वास्तु की मानें तो घर का मेन गेट बनवाने के लिए पूर्व उत्तर पूर्व और पश्चिम सबसे अच्छी दिशा मानी जाती है। घर का मेन गेट में घर के अन्य दरवाजो से आकर में बड़ा होना चाहिए घर में भरपूर रोशनी का आना जरुरी है घर के अंधेरा नहीं होना चाहिए।
घर का मेन गेट हमेशा बाहर खुलने वाला होना चाहिए कहा जाता है कि अंदर खुलने वाला गेट शुभ नहीं होता। घर के मेन गेट पर फायदा नहीं रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है जिससे घर में वास्तु दोष होता है। घर के मेन गेट का रंग गहरा नहीं होना चाहिए मेन गेट पर आप हल्का पीला वाइट रंग करवा सकते हैं।घर के सामने किसी और के घर का मेन गेट होना वास्तु के हिसाब से ठीक नहीं है।