You will be redirected to an external website

दुकान में करें ये काम, खींचा चला आएगा ग्राहक, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी!

दुकान-में-करें-ये-काम-खींचा-चला-आएगा-ग्राहक-हमेशा-भरी-रहेगी-तिजोरी

वास्तु टिप्स

अगर आप व्यापारी है और आप तरक्की और सफलता चाहते है तो हम आपकी मदद कर सकते है कई बार आप कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं कमा पाता है ऐसे में अगर आप दुकान और व्यापार में तरक्की चाहते है तो हम आपकी मदद कर सकते है आप अपने व्यापार या फिर प्रतिष्ठान के वास्तु दोष को दूर करे ऐसा करने से तरक्की भागी चली आएगी और आपके जीवन में सब कुछ अच्छा होगा।

ध्यान रखे ये बातें

वास्तु की माने तो यदि दुकान का आगे का हिस्सा बड़ा या फिर चौडा और पीछे का हिस्सा संकरा होना जरुरी है आप इस बात का ध्यान रखे ऐसी दुकान को वास्तु में शुभ माना जाता है और दुकान का अगला भाग चौड़ा हो तो व्यापार में आपको तरक्क मिलती है।

यदि दुकान के चारों कोने बराबर नहीं है या फिर दुकान वर्गाकार हो तो ऐसी दुकान शुभ होती है और ऐसी दुकान में व्यापार हमेशा से अच्छा ही चलता है।

दुकान का प्रवेश पूर्व, उत्तर या फिर ईशान कोण में होना चाहिए ये दिशाएं शुभ मानी जाती है इन दिशा में दुकान में एंट्री हो तो खूब बिक्री होती है और दक्षिण या पश्चिम दिशा में दुकान का प्रवेश द्वार हो तो व्यापार में नुकसान और बाधाएं पीछा नहीं छोड़ती है।

वास्तु की माने तो दुकानदार या मालिक को हमेशा पूर्व दिशा की तरफ बैठना चाहिए ग्राहक को सामान देते समय उसका मुंह उत्तर दिशी की ओर हो इससे ग्राहक प्रसन्न होता है और ग्राहकी बढ़ती है

दुकानदार को कभी भी बीम के नीचे नहीं बैठना चाहिए ना ही बीम के नीचे गल्ला होना चाहिए यदि ये गलती हो गई हो तो बीम के नीचे बांसुरी लटका दें इससे नकारात्मकता कम होती है।

आय बढाने के लिए दुकान के गल्ले में लाल कपड़े में थोडी सी सौंफ बांधकर रख दें और 43 दिनों तक गल्ले में रखा रहने दे फिर लाल कपडे की पोटली को मंदिर में भगवान के सामने रख दे ऐसा कम से कम आपको तीन बार दोहराना है और आपका व्यापार चल निकलेगा।
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

स्वर्ग-से-आया-ये-पेड़-रातों-रात-बना-देगा-धनवान-बस-घर-में-इस-दिशा-में-लगा-लें
Read Next

स्वर्ग से आया ये पेड़ रात...