वास्तु टिप्स
पूजा का आपके जीवन में खास महत्व है हिंदू धर्म में पूजा का खास महत्व माना गया है देवी-देवताओं की पूजा का खास फल मिलता है अगर आप भगवान गणेश की कृपा चाहते है तो आपको भगवान गणेश का आशीर्वाद मिल सकता है और आपके जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती है इसके लिए आप कुछ उपाय कर सकते है जो आपके बुध ग्रह को मजबूत करते है और आपको जीवन में धन लाभ होता है।
बुधवार के दिन का उपाय
बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करना बेहद ही शुभ माना जाता है दूर्वा यानी की घास भगवान को पसंद होती है मंदिर में जाकर भगवान श्री गणेश के चरणों में दूर्वा घास की 11,21,51 गांव को अर्पित करें इस उपाय से आपके जीवन में आ रही परेशानी दूर होगी।
बुधवार के दिन मंदिर में जाकर भगवान गणेश जी की पूजा करें और उन्हे हरे रंग के कपड़े, मूंग की दाल अर्पित करें और फिर इन सामान को किसी को दान कर दें ऐसा करने से आपको बुध दोष खत्म हो जाएगा और भगवान की कृपा मिलेगी।
अगर आप राहु से परेशान है तो आप बुधवार की रात को एक नारियल सिर के पास रखकर सो जाएं और फिर अगरले दिन उठने ही स्नान कर मंदिर जाए और नारियल के साथ कुछ फैसा भी रखकर चढा दे और आप भगवान श्री गणेश विघ्नहर्ता गणेश स्त्रोत का पाठ करें आपको जीवन में बरतकत मिलेगी।
बुधवार के दिन भगवान गणेश जी के सीथ बुध ग्रह से संबंधित होता है और आप बुधवार की ग्रह दषा चल रही है तो आप इस दिन हरे रंग के कपड़े पहने साथ ही मंदिर में भगवान की बुध की पूजा अर्चना करें।
बुधवार को एक मुठ्ठी हरी मूंग और सात साबूत कौडियां ले और इन दोनों को एक हरे कपड़े में बांध लें फिर सुबह के समय मंदिर की सीढी पर रख दें और इस बीच आपको किसी से बात नहीं करनी है किसी के देखने से टोकने से भी बचें यह उपाय करने से भगवान गणेश की कृपा मिलती है।