बालों की देखभाल
बालों में जू होना आपको डरा देता है और आप परेशान भी हो जाते है लेकिन कई बार जुओं की उपस्तिति से एक अजीब सी घबराहट होने लगती है अगर आपके बालों मे जूं हो गई है तो हम आपको उससे जुड़ी कुछ बाते बताने वाले है वैसे तो आप जूं से निपटने के लिए काफी कुछ करते है लेकिन कई बार जूं को लेकर कई तरह के मिथ्य भी चलते है तो आइए जानते है।
सिर में गंदगी के चलते होती है जूं
लंबे समय तक अगर आप सिर को नहीं धोते है तो आपके सिर में जूं हो सकती है ये सच नहीं है क्योकि जूं होने का कारण स्कैल्प की क्लीनिंग या गंदगी से कोई संबंध नहीं है जूं होने का कारण है क आ किसी संक्रमण के साथ सिर से सिर के संपर्क मे आए है या फिर आपने उस व्यक्ति की कोई सामान शेयर किया है।
जूं सिर में बीमारी या वायरल
ये भी एक तरह का मिथ है कि अगर आपके सिंर मे जूं हो गई है तो आपको बीमारिया हो सकती है ये सच नहीं है क्योकि जूं के कारण आपको खुजली होने लगेगी। कुछ लोग मानते है कि सिर की जूं कूदकर हर जगह फैल सकती है इसमें भी कोई सच्चाई नहीं है सिर की जूं नहीं कूदती है ये सिर के आसपास के एरिया में ही घूमते है अगर आपक किसी दूसरे व्यक्ति के सिर के संपर्क मे आए है तो आपको जूं हो सकती है।
पालतु जानकर के कारण सिर में जूं
कहा जाता है कि पालतु जानकर के कारण सिर में जूं हो सकती है लेकिन इस बात में भी कोई सच्चाई नहीं है जानवरो के सिर में रहने वाली जूं मनुष्य के सिर में नहीं रह सकती है