You will be redirected to an external website

Prithvi shaw के खराब प्रदर्शन पर सोशल मीडिया पर भड़के फैंस, जमकर हो रहे ट्रॉल

Prithvi-shaw-के-खराब-प्रदर्शन-पर-सोशल-मीडिया-पर-भड़के-फैंस-जमकर-हो-रहे-ट्रॉल-

पृथ्वी शॉ

आईपीएल का रोमांच जारी है बल्लेबाज मैदान पर कई रिकॉर्ड भी बना रहे लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे भी है जो इस बार आईपीएल में फ्लॉप साबित हुए है हम बात कर रहे हैं पृथ्वी शॉ की  जिनका बल्ला इस बार आईपीएल में नहीं चल पाया आईपीएल मैच 6 मैच खेले और उनके बल्ले से महज 43 रन ही निकले जिसके बाद पृथ्वी शॉ को लेकर ट्विटर पर अलग-अलग तरह के कमेंट आने शुरू हो गए।

खराब प्रदर्शन पर भड़के लोग


सोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ को लेकर यूजर्स भड़ास निकाल दें इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई है और इतना ही नहीं यूजर्स तो पृथ्वी शॉ को इतना तक कह रहे है कि तुमसे ना हो पाएगा सोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ की खराब बेटिंग पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

वैसे तो फैंस को उम्मीद थी कि प्रथ्वी शॉ दिल्ली के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन पृथ्वी शॉ का बदला नहीं चल पा रहा है जिसके चलते पृथ्वी शॉप के चाहने वाले फैंस में काफी नाराज है आईपीएल में खराब फॉर्म के चलते पृथ्वी शॉ को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

बल्ले से नहीं निकले शॉट्स


पृथ्वी शॉ का बल्ला आईपीएल में खामोश है और केकेआर के खिलाफ खेलेगा हाल ही के मैच में भी पृथ्वी शॉ सिर्फ 13 रन ही बना सके वही आरसीबी के खिलाफ 0 रन पर आउट हुए जिसके बाद से पृथ्वी शॉ को ट्रोल किया जा रहा है।

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Beauty-Tips-गर्मियों-में-पुदीना-रखेगा-आपकी-स्किन-का-ख्याल-करें-ये-टिप्स-फॉलो-
Read Next

Beauty Tips: गर्मियों में पुदीन...