You will be redirected to an external website

Fashion Tips: अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए लिपस्टिक लगाते समय इन खास बातों का रखें ध्यान!

Fashion-Tips-अपने-लुक-को-खूबसूरत-बनाने-के-लिए-लिपस्टिक-लगाते-समय-इन-खास-बातों-का-रखें-ध्यान

फैशन टिप्स

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं की लिपस्टिक हर लड़के के मेकअप का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा होता है। देखा जाता है कि चाहे ऑफिस हो या पार्टी लड़कियां किसी भी जगह पर जाने से पहले लिपस्टिक लगाना कभी नहीं भूलती है यह एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है जिसके इस्तेमाल से हर लड़की के लोग में चार चांद लग जाते हैं। हम जानते हैं कि लिपस्टिक कई तरह की आती है जिसको लगाने का तरीका भी अलग अलग होता है सभी महिलाएं अपने रंग और प्रोफेशन के अनुसार लिपस्टिक का चयन करती है। लिपस्टिक का चयन करना तो बहुत आसान होता है लेकिन देखा जाता है कि कुछ लड़कियों को लिपस्टिक लगाने का सही तरीका पता नहीं होता है जिसकी वजह से उनका लुक पूरी तरह खराब हो जाता है ऐसे में आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं लिपस्टिक लगाने का सही तरीका जिसको फॉलो करके आप अपने लुक को खूबसूरत बना सकती है। आइए जानते है -


* इस तरीके से लगाएं लिपस्टिक :

आपको बता दें कि जब भी लिपस्टिक लगाने की शुरुआत करें तो हमेशा लिप्स के बीच वाले हिस्से से करें किनारों से लगाने पर लिपस्टिक फैल जाती है और इसकी वजह से आप के लिप्स की शेप भी अच्छी नहीं दिखती है। 


* मैट लिपस्टिक लगाते समय रखें इस बात का ध्यान :

आपको बता दें कि लिपस्टिक लगाते समय सबसे पहले लिप बाम का इस्तेमाल करें। अगर आप ऐसा नहीं करेगी तो आपकी मैट लिपस्टिक हटने लगती है। इसलिए इसको लगाने से पहले लिप बाम का इस्तेमाल जरूर करें इसके साथ ही मैट लिपस्टिक को हमेशा डायरेक्ट लगाएं इसके लिए ब्रश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आपके लिपस्टिक जम गई है तो आप गर्म पानी डालकर उसे सही कर सकती है। 


* लिप्स पर करें डबल कोटिंग :

देखा जाता है कि कई मैक लिपस्टिक काफी ड्राई होती है अगर इसका एक और आप लगाती हैं तो आपके होंठ सूखे हुए नजर आने लगते हैं इसी के चलते लिपस्टिक के हमेशा 2 कोट लगाने चाहिए। इसके लिए पहला कोर्ट लगाकर इस पर टिशू रखें और हल्का सा प्रेस करें इसके बाद अब दूसरी बार लिपस्टिक को लिपस्टिक और अप्लाई करें। 


* क्वालिटी का रखें खास ध्यान :

लिपस्टिक का इस्तेमाल करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि पुरानी और एक्सपायर लिपस्टिक का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपके होठों पर एलर्जी की समस्या हो सकती है कई मामलों में लोकल लिपस्टिक भी रिएक्शन का कारण होती है इसलिए लिपस्टिक की क्वालिटी का खास रुप से ध्यान रखें।

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Travel-Tips-रिवर-राफ्टिंग-का-शौक-रखने-वालों-के-लिए-बेस्ट-जगह-है-ऋषिकेश
Read Next

Travel Tips: रिवर राफ्टिंग का शौ...