तैरता मंच
आपने अक्सर फिल्मों में सिनेमाघरों में ओपन थिएटर देखा होगा लेकिन क्या कभी बोटिंग के दौरान ओपन थिएटर का आपने आनंद लिया है आज हम आपको ओपन थिएटर घुमा रहे है और आप यहां थिएटर में बोटिंग के साथ कार्यक्रम का आनंद भी ले सकते है।
बता दें मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में बीचोबीच मोती महल है जो बेहद खूबसूरत है 1850 में एक तालाब का निर्माण सिंधिया राजघराने ने किया था जिसका नाम राजा दौलत राव सिंधिया की पत्नी बैजाबाई के नाम पर है ये तालाब काफी खूबसूरत है और ताल में होने वाले बोटिंग के दौरान आप इस मंच पर चल सकते है
प्री-वेटिंग शूट
अगर आप यहां पर है तो आप यहां प्री वेडिंग शूट का मजा ले सकते है ये ग्वालियर का पिकनिक स्पॉट है और यहां शाम को लोगों का जमावडा लगता है रोजाना यहां 500 से 600 लोग होते है और यहां लोग घूमने का प्री वेडिंग का लुत्फ उठाते है आप यहां चोपाटी का मजा ले सकते है साथ ही बोटिंग भी कर सकेत है।