वास्तु उपाय
मानव जीवन वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व होता है क्योंकि वास्तु शास्त्र में मानव जीवन में आने वाली हर छोटी से छोटी समस्या के समाधान के लिए कई नियम और उपाय बताए गए हैं जिनको अपनाकर सभी तरह की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। दुनिया में सभी इंसान सुख समृद्धि की चाहत रखते हैं। हर कोई चाहता है कि उसके घर में सभी सुख सुविधाएं मौजूद हैं और समाज में उसका अच्छा और ऊंचा नाम है लेकिन सभी की इच्छाएं पूरी नहीं होती है। जिसके कई कारण हो सकते हैं जिसमें इंसान की मेहनत और उसकी किस्मत भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है आज इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कुछ ऐसे उपाय जिनको अपनाकर आप अपने जीवन में आने वाली सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं -
* घर में इस दिशा में रखें लॉकर :
वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप अपने घर की तिजोरी या लोकल को हमेशा दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखें। ऐसा माना जाता है कि यह दिशा पृथ्वी तत्व को दिखाती और जीवन में स्थिरता सुनिश्चित करती है। इस बात का खास ध्यान रखें कि आप की तिजोरी या लॉकर का मुंह कभी भी दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर नहीं खुलना चाहिए क्योंकि इस दिशा में मुख होना अशुभ माना जाता है।
* पानी के रिसाव को करवाएं ठीक :
वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि अगर घर में लगे हुए किसी भी नल से पानी का रिसाव होता है तो उसे तुरंत ठीक करवा कर बंद करें चाहे रिसाव छोटा हो या बड़ा। यह आपके लिए आर्थिक समस्याओं का कारण बनता है। घर में लगे किसी भी नल से अगर पानी का रिसाव होता है तो इसकी वजह से आपके घर में गरीबी पैर पसारने लगती है। इसीलिए वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि अगर आपके घर में कहीं पर भी लीकेज का पता चलता है तो आप उसे तुरंत ठीक करवाने की कोशिश करें।
* इस दिशा की सफाई पर दें खास ध्यान :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के उत्तर दिशा को बहुत ही भाग्यवान दिशा माना गया है इसीलिए इस दिशा को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए और इस दिशा की सफाई पर खास ध्यान देना चाहिए। उत्तर दिशा को हमेशा हल्के नीले रंग से रंगना शुभ माना गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि उत्तर दिशा में भूलकर भी डस्टबिन और मिक्सर ग्राइंडर या वॉशिंग मशीन रखने की गलती नहीं करनी चाहिए।
* घर के प्रवेश द्वार को बनाए आकर्षक :
वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि घर का प्रवेश द्वार ही वह स्थान होता है जिसके जरिए महालक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करती है इसीलिए अपने घर के मेन गेट को हमेशा साफ सुथरा और आकर्षक के साथ-साथ सुरक्षित भी बनाना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि दरवाजों में किसी भी तरह की दरार नहीं होनी चाहिए और उस पर लगाए जाने वाले ताले भी सही तरीके से काम कर रहे हो। वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि आप अपने घर के प्रवेश द्वार के पास में पौधे और हैंगिंग नेम प्लेट भी लगवा सकते हैं।