माथे की रेखा
हमारी हाथ की रेखाएं हमारा भाग्य बताती है और ऐसे ही हमारे माथे को लेकर भी कहा जाता है अगर आपके माथे पर लकीरे है तो ये आपको भाग्य को बताती है माथे की लकीरों को देखकर पता चलता है कि आप कितना भाग्यशाली है।
कौन सी रेखा बताती है भाग्यवान
अगर आपके माथे पर एक साथ 3 सीदी लकीरं का होना व्यक्ति को भाग्यवान बनाता है ये लकीर कम ही लोगों के माथे पर पाई जाती है जिस भी व्यक्ति के माथे पर ये रेखा होती है उसके जीवन में काफी उतार चढाव आते है और 26 से 40 वर्ष तक संघर्ष के बाद ऐसे लोग खूब सफल होते है।
कौन सी होती है धन की लकीर
व्यक्ति के माथे पर जो पहली लकीर उभर कर आती है वह धन की लकीर होती है यह लकीर भौं के पास बनती है और माना जाता है कि जिस व्यक्ति की यह लकीर जितनी स्पष्ठ होती है वो उतना ही धनवान होता है अगर लकीर स्पष्ट नहीं होती है कटी -फटी होती है तो इसके संकेत है कि उस व्यक्ति को अपने जीवन में आर्थिक संकट उठाना पड़ता है।
सुकून में बीतता है ऐसे लोगों का जीवन
माथे के नीचे जो तीसरी रेखा होती है वह किस्मत चमका देती है और रेखा कम ही लोगों के माथे पर पाई जाती है जिस व्यक्ति के माथे पर यह रेखा उभरी हुई हो वो जातक अपने जीवन में हर सुख पाता है।