केदारनाथ
मंदिरों या फिर धार्मिक जगहों पर मोबाइल ले जाकर रील्स बनाने और तस्वीर खींचने का ट्रेंड काफी है फिर चाह छोटा मोटा मंदिर हो या फिर घाट जैसी जगह हर कोई मंदिर में तस्वीर जरुर लेता है लेकिन अब अगर आप मंदिर में तस्वीर लेते है या फिर रील्स बनाते है तो इसको लेकर अब मंदिर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है हालही में केदारनाथ का मामला सामने आया था जब कपल प्रपोज करते मंदिर के सामने रील बनाता दिखा।
लोगों ने जब इस बात पर आपत्ति जताई तो केदारनाथ समिति ने कड़ा कदम उठाया है और अब से आप मंदिर परिसर में ना तो तस्वीर ले सकेंगे और ना ही वीडोय बना पाएँगे मंदिर परिसर में लोगों के मोबाइल फोन ले जाने पर भी बैन लगा दिया गया है।
केदारनाथ मंदिर समिति ने लगाए बोर्ड
श्रीबद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने परिसर में जगह जगह पर बोर्ड लगा दिए है आप जाएंगे तो जरुर आको सामने ये बोर्ड दिख जाएगा इस बोर्ड पर साफ लिखा गया है कि मोबाइल फोन के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं कर सकते है मंदिर के अंदर किसी भी तरह की फोटोग्राफ और वीडियो पर बैन है।
यहीं नहीं अब तक लोगों पर नजर ऱखने के लिए सीसीटवी भी नजर आएंगे जिसको लेकर भी मंदिर समिति ने अपनी ओर से अलर्ट किया है और साथ ही मंदिर में सभ्य कपडे पहनकर आने को लेकर भी कहा गया है और परिसर में तूं और शिविर लगाने पर भी परहेज होगा।
मंदिर प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई
फोन बैन के साथ ये कहा गया है कि अगर कोई फोन में फोटो खींचता या फिर रील बनाता पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी आदेश का पालन ना करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन होगा यात्रियो को फोन स्वीच ऑफ कर मंदिर में आने को कह गया है साथ ही कैमरा भी नहीं ले जा सकते है।