वास्तु टिप्स
हिंदु धर्म में तिलक का खास महत्व है अगर आप तिलक लगाते है तो आपको तिलक से जुडी बात हम बताने वाले है कहते है कि तिलक आस्था के साथ ही मानसिक तौर पर भी बेहद असरदार होता है हम आपको तिलक के बारे में जानकारी देंगे अगर आप तिलक लगाते है तो आपको मन और मस्तिष्क पर भी इसका असर होता है बता दें हम आपको तिलक के बारे में जानकारी देंगे।
कौन सी उंगली से तिलक लगाएं
आपको तिलक लगाने के लिए मुख्य रुप से अनामिका उंगली का उपयोग करना चाहिए इसके पीछे के तर्क बात करे तो पहले तो इसे बेहद शुभ माना जाता है दूसरा ये कि इस उंगली में शुक्र गह का वास होता है और सफतला का प्रतीक भी माना जाता है साथ ही उंगली को सूर्य पर्वत वाली उंगली भी कहते है और अनामिका उंगली से किसी भी व्यक्ति को तिलक लगाते है तो आपको सूर्य जैसा चमक मिलती है।
तिलक लगाने का नियम
अगर तिलक लगाने के नियम की बात करें तो आपको उत्तर दिशा या फिर पूर्व दिशा में होना चाहिए तिलक लगाते समय लगवाने वाले का सिर पर हाथ होना चाहिए ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा आती है।