You will be redirected to an external website

Good Luck Signs: कौनसा पक्षी खोल देगा आपका भाग्य, जानिए पक्षी क्या देता आपको शुभ संकेत

Good-Luck-Signs-कौनसा-पक्षी-खोल-देगा-आपका-भाग्य-जानिए-पक्षी-क्या-देता-आपको-शुभ-संकेत

वास्तु टिप्स

हिंदू धर्म में पुराने समय से ही पशु पक्षी पालने की परंपरा है अगर आपके घर में भी पशु या फिर पक्षी है तो हम आपको इससे जुड़े वास्तु के बारे में जानकारी दे रहे है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए ज्योतिष में पशु पक्षियों को भी शुभ और अशुभ माना गया है लेकिन आपके लिए कौन से पशु या पक्षी सही है जो आपको घर में लक्ष्मी का वास करते है आइए जानते है।

किन पक्षियों का दिखना शुभ

कबूरत का घर में आना दर्शाता है कि बहुद जल्द आपके ऊपर मां ल7मी की कृपा बरसने वाली है अगर सफेद कबूतर दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि जल्द ही आपका सोया हुआ भाग्य जागने वाला है और आपको धन लाभ होगा।

उल्लू का दिखना क्या संकेत

अगर आपको उल्लू नजर आता है तो इसका संकेत भी आप जान ले ये लक्ष्मी की सवारी है और अगर आपको रात के समय घर क आस पास उल्लू दिखाई दे तो इसका मतलब है कि पूरे साल आपकी तिजोरी भरी रहेगी साथ ही किसी चिड़िया का घोंसला बनाना इस बात का संकेत है कि आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है।

किस पक्षी के दिखने से मिलेगी सफलता

नीलकठं को धन की देवी लक्ष्मी का प्रिय पक्षी माना गया है  अगर आपको घर के आस पास ये पक्षी दिखाई देता है तो ये शुभ संकेत माना जाता है और आपक जीवन में सफलता मिल सकती है।

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Travel-tips-बीच-घूमने-का-है-मन-और-ऑप्शन-है-सिर्फ-गोवा-तो-ये-बीच-जरुर-जाएं
Read Next

Travel tips: बीच घूमने का है मन औ...