वास्तु टिप्स
हिंदू धर्म में पुराने समय से ही पशु पक्षी पालने की परंपरा है अगर आपके घर में भी पशु या फिर पक्षी है तो हम आपको इससे जुड़े वास्तु के बारे में जानकारी दे रहे है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए ज्योतिष में पशु पक्षियों को भी शुभ और अशुभ माना गया है लेकिन आपके लिए कौन से पशु या पक्षी सही है जो आपको घर में लक्ष्मी का वास करते है आइए जानते है।
किन पक्षियों का दिखना शुभ
कबूरत का घर में आना दर्शाता है कि बहुद जल्द आपके ऊपर मां ल7मी की कृपा बरसने वाली है अगर सफेद कबूतर दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि जल्द ही आपका सोया हुआ भाग्य जागने वाला है और आपको धन लाभ होगा।
उल्लू का दिखना क्या संकेत
अगर आपको उल्लू नजर आता है तो इसका संकेत भी आप जान ले ये लक्ष्मी की सवारी है और अगर आपको रात के समय घर क आस पास उल्लू दिखाई दे तो इसका मतलब है कि पूरे साल आपकी तिजोरी भरी रहेगी साथ ही किसी चिड़िया का घोंसला बनाना इस बात का संकेत है कि आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है।
किस पक्षी के दिखने से मिलेगी सफलता
नीलकठं को धन की देवी लक्ष्मी का प्रिय पक्षी माना गया है अगर आपको घर के आस पास ये पक्षी दिखाई देता है तो ये शुभ संकेत माना जाता है और आपक जीवन में सफलता मिल सकती है।