हेयर केयर टिप्स
अगर आप किचन में कोकोनेट मिल्क का इस्तेमाल करते है तो इसके पोषक तत्वों के लिए बालों पर अप्लाई करना भी काफी अच्छा माना जाता है कोकोनेट मिल्क ना केवल आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करता है र विटामिन गुण आपके बालों की ग्रोथ करता है।
फ्रेश फ्री हो कोकोनेट मिल्क
अगर बात करे तो कोकोनेट मिल्क अगर आप बालों में लगा रहे है तो आप बेस्ट रिजल्ट चाहत है तो हमेशा मिल्क की क्वालिटी पर विशेष रुप पर ध्यान दे हमेशा फ्रेश और आर्गेनिक कोकोनट मिल्क का ही आप इस्तेमाल करे आप कैन्ड मिल्क का इस्तेमाल करना ना भूले।
जरुरी है पैच टेस्ट
कोकोनेट मिल्क बालों के लिए बेहद की गुणकारी है लेकिन यहा हर किसी को सूट नहीं करता है इसलिए अगर आप पहली बार कोकनेट मिल्क का इस्तेमाल करे तो आप एक बार पैच टेस्ट अवश्य करे आप इसे अपनी स्किन के लिए छोटे से एरिया में लगाकर देखे अगर आप किसी तरह का एलर्जिक रिएक्शन होता है और रेडनेस, इचिंग प्रॉब्लम होती है तो ऐसे में कोकोनेट मिल्क का इस्तेमाल करने से बचें।