बालों की देखभाल
अगर आप बालों को रुखा और बेजान बनाने से रोकना चाहते है तो इसमें आपकी मदद भिंडी कर सकता है जीं हा वैसे तो भिंडी बेहद पसंद की जाती है और हर कोई भिंडी का सेवन करता है अगर आप भिंडी का इस्तेमाल बालों में करें तो आपको फायदा हो सकता है आज हम आपको बालों को शाइनी और हेल्दी बनाने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है
भिंडी और एलोवेरा का कारगर नुस्खा
बहुत ही कम लोग जानते है कि भिंडी बालों की देखभाल करता है और एलोवेरा हेयर ही नहीं बल्कि त्वचा का भी ख्याल रखता है भिंडी और एलोवेरा को बालों पर लगाने के लिए एक बर्तन में पानी गर्म करे और फिर भिंडी के टुकड़े डाले और उबाल ले जब तक भिंडी का पानी लार में बदल ना जाए तब तक गर्म करे फिर आप इसे छान ले और फि भिंडी के पेस्ट में एलोवेरा जेल मिला ले जब आप शैंपू करने वाले हो इस पेस्ट को बालों में लगा लें और 15 मिनट के बाद शैंपू करें।
भिंडी एलोवेरा के फायदे
ये बालों को सिल्की और शाइनी बनाता है और हीटिंग टूल से बालों को स्ट्रेट करने के बजाय नेचुरल स्ट्रेट कर सकती है।
भिंडी में पोषक तत्व होता है जो एलोवेरा के होने की वजह से नुस्खा बालों को दोगुना फायदा देता है और इसे बाल पोषण मिलता है हेल्दी भी बन सकते है।
भिंडी और एलोवेरा को बालों में लगाने से सिर में मौजूद डैंड्रफ की समस्या दूर होती है और ये बालों की नमी को बरकरार रखता है।