हेयर केयर टिप्स
त्वचा के साथ ही आपको अपने बालों का भी ख्याल रखना चाहिए गर्मियों के सीजन में बाल का ख्याल रखना भी बेहद जरुरी है अगर आपको बालों की सही देखभाल का तरीका मालूम है तो आपके बाल आसानी से घने और मजबूत बन सकते है कई लोग बालों की देखभाल के लिए पार्लर में जाकर बहुत पैसा खर्च करते है. अगर आप अपने बालों को खूबसूरत बनाना है तो आफ कुछ टिप्स का इस्तेमाल कर सकते है जो आपके बालों को हेल्दी रखता है.
रेग्युलर वॉशिंग
बालों को धूल मिट्टी से बचाने और साफ रखना बेहद जरुरी है इसके लिए आपको वॉश करना चाहिए आप माइल्ड शैंपू का ही इस्तेमाल करे और जरुरत होतो किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से शैंपू के बारे में पूछे।
कंडीशनर का इस्तेमाल
शैंपू करने के बालों में हाइड्रेट और नारिश करने के लिए कंडीशनर का आप इस्तेमाल करे कंडीशनर लगाते समय बालों की लैथ और एंड का ध्यान रखे कंडीशनर को बालों की स्कैल्प पर न लागए।
हीट स्टाइलिंग से बचे
कुछ लोग अपना बालों पर ज्यादा हीट ड्रयर का इस्तेमाल करते है तो फ्लैट और कर्ली आयरन के अलावा ब्लो डायर का इस्तेमाल से बचे एक्सेसिव हीट के चलते ऐसा होता है।
बैलेंस डाइट
बालों की केयर करने के लिए आप हेल्दी और डाइट को खाए और अपनी डाइट में इस बात का ध्यायन रखे और जरुरी विटामन्स और मिनरल्स मिलते है।