ब्यूटी टिप्स
चेहरे और सेहत के साथ ही बालों का भी ख्याल रखना बेहत जरुरी है और अगर आप पुरुष है तो आपको भी अपने बालों का खास ख्याल रखना चाहिए क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि पुरुषों के भी बाल टूटने लगते है ऐसे में अगर आपके साथ ही ऐसा है तो आफ कुछ टिप्स कर सकते है साथ ही आप हेयर मास्क का उपयोग भी कर सकते है।
2 इन 1 शैंपू और कंडीशनर का यूज
शैंपू के बाद कंडीशनर से मॉश्चराइजर के प्रोसेस को फौलो करना आम है लोग 2 इन 1 शैंपू का इस्तेमाल करते है और फर कंडीशनर भी लगाते है लेकिन ये एक गलती भी साबित हो सकती है शैंपू से बालों की क्यूटिकल्स की डीप क्लीनिंग होती है।
स्कैल्प की देखभाल में कमी
बालों को धोना जरुरी है लेकिन ज्यादातर लोग स्कैल्प की देखभाल में कभी छोड़ देते है परुषों में स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का चलन काफी बढ़ गया है बालस्कैल्प दोनों को नुकसान से हेयर फॉल शुरू हो गया है पुरुषों में अधिकतर स्कैल्प पर हेयर मास्क का इस्तेमाल नहीं करते है।
हेयर स्टाइल चुनना जो सूट न करे
अगर आप बालों में प्लेटफॉर्म पर वीडियो को देखकर पुरुष बालों की हेयर देखभाल रख लेते है कभी कभी हेयर स्टाइल चेहरे पर सूट नहीं करता है पूरी लुक खराब नजर आता है जरुरी नहीं है कि हर किसी के बाल शाइनी या अटैक्ट्रिव हो लेकिन हेयर कट से इन्हे आकर्षक बनाया जा सकता है।