कार्पेट से बाल रिमूव
अक्सर आप अपने घर को सुंदर दिखाने के लिए कार्पेट बिछाते है लेकिन कई बार घर में बिछा कार्पेट काफी गंदा हो जाता है उस पर बाल चिपक जाते हैं आपके कारपेट पर बाल चिपक गए है तो आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से कार्पेट पर लगे बाल हटा सकते है।
लिंट रोलर -
कारपेट से बाल हटाने के लिए लिंट रोलर का इस्तेमाल करें इसके उपयोग से आप कारपेट पर लगे बालों को आसानी से हटा सकते हैं।
रबर के दस्तानें -
रब्बर के दस्ताने आसानी से मार्केट पर मिल जाते हैं इन 10 सालों की मदद से कारपेट से बाल हटा सकते हैं आपको ही दस्ताने हाथ में पहन कर कार्पेट पर सर्कुलर मोशन में रख करना है ऐसा करने से चिपके हुए बाल उतरने लग जाएंगे।
पेट हेयर रिमूवर -
पेट हेयर रिमूवर की मदद से आप कारपेट से पालतू जानवरों के बाल हटा सकते है।
गिले कपड़े या नम स्पंज -
आप गीले कपड़े नम स्पंज की मदद से बाल आसानी से हटा सकते है अपने कार्पेट पर सर्कुलर मोशन में हाथ चलाना है।