बालों की देखभाल
मौसम में बदलाव के चलते कई बार सिर में खुजली की समस्या होती है और अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे है तो आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते है क्योंकि अगर आपके बालों में अधिक खुजली चलती है तो आपके बाल टूटने लगेंगे।
दही और शहद
वहीं बात करें तो इसे बनाने के लिए आपको एक कप में थोड़ा दही ले और एक एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाएं फिर आप इस पेस्ट को बालों में लगा ले और साइड में ऱख दें फिर सीधे स्कैल्प पर लगा ले आपको खुलजी से राहत मिलेगी।
मेथी दाना मास्क
मेथी दाना मास्क में कई तरह के गुण मौजूद होते है अगर आप बालों को हल्दी करना चाहते है तो मेथी दाना मास्क को बालों में लगा ले रातभर इसे पानी में भिगों ले और फिर आप अगले दिन गुड़हल की पत्तियों का पेस्ट बना ले और फिर मेथी दाना पेस्ट को मिला ले और हेयर मास्क को स्कैल्प पर लगा है ऐसा करने से आपकी खुजली बंद होगी।
एवोकोडा मास्क
अगर आप बालों मे एवोकोडा मास्क का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए ये बेस्ट है और आप अगर इस मास्क को बालों में लगाते है तो आपको फायदा होगा आप शहद के साथ ऑळिव ऑयल मिला ले और फि बालों में लगा ले।