बालों की देखभाल
अगर आप अपने बालों को शाइनी और मजबूत करना चाहते है तो आप आलू की मदद ले सकते है इसकी मदद से आप अपने बालों को शाइन कर सकते है आलू में आयरन, जिंक, पौटेशियम, और विटामिन होता है जो आपके लिए बेहद आवश्यक है ये आपके बालों को लंबा करता है और इसकी ग्रोथ करता है आप कैसे आलू का इस्तेमाल कर सकते है इसके बारे में हम आपको जानकारी देंगे।
आलू का हेयर मास्क
आलू का हेयर मास्क बनाने के लिए आप एक आलू लें और फिर छीलकर छोटे टुकड़े कर ले और अब मिक्सी में डाले और पीसकर इसका पेस्ट बना ले फिर किसी साफ सूती कपड़े से छानकर इसका रस निकाल ले और रस को बालों की जडों में लगा ले और मसाज करें आधे घंटे के लिए ऐसा करे और फिर माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश करें ऐसा करने से आपके बालों की ग्रोथ होगी।
शहद और अंडे के साथ आलू
आप बालों में शहद और अंडा और आलू का इस्तेमाल भी कर सकते है ये आपको बालों को चमकरदार बनाता है आप आलू को धोकर पीस कर ले और फिर इसका रस निकालले फिर एक बड़ा चम्मच शहद और एक अंडे का सफेद भाग एड करके अच्छी तरह से मिक्स कर ले फिर आप मिक्सचर को स्कैल्प पर लगा ले और मसाज करें इसके बाद आप हेयर वॉश कर लें।