दशहरी आम
आम खाना भला किसे पसंद नहीं गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है बाजार में आम मिलना भी शुरू हो गए हैं मार्केट में आपको आम के कई तरह की वैरायटी और किस्म मिलती है आज हम आपको आम की अलग-अलग किस्मों के बारे में बताएंगे वैसे तो आम की करीब 15 से ज्यादा किसमें है लेकिन आज हम चर्चा एक खास किस्म की करेंगे जिसे दशहरी के नाम से बुलाया जाता है आखिर दशहरी आम को दशहरी क्यों कहा जाता है और क्या इसकी विशेषता है आइए जानते हैं।
बता दे की अवध में बेहद मशहूर आम की किस्म को दशहरी का नाम दिया गया ये नाम मौजूदा गांव के नाम पर रखा गया बता दे की 200 साल पुरानी विशाल पेड़ को देखते हुए दशहरी आम उसे नाम दिया है आम काफी टेस्टी है और काफी पसंद भी किया जाता है
उत्तर प्रदेश में मौजूद महिलाबाद को आम के लिए जाना जाता है और आपको यहां दशहरी सबसे लोकप्रिय मिलेगा और इसका स्वाद पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है दशहरे गांव में आपको आम के पेड़ में जाएंगे और यही दशहरे गांव की पहचान भी बन गई है।