मेडले समोसा लाउंज
दिल्ली समोसा के लिए काफी फेमस अगर आप दिल्ली गए हैं तो आज हम आपको दिल्ली में अलग-अलग तरह के समोसे के बारे में जानकारी देंगे जिसे खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।
मेडले समोसा लाउंज
मेडले समोसे लाउंज आपको अन्य समोसो की शॉप की तरह ही दिखेगा यहां पर 80 प्रकार के समोसे मिलेंगे आप यहां अलग-अलग तरह के समोसे खा सकते हैं इनकी कीमत ₹10 से शुरू होती है।
दीपक चाट भंडार
रोहिणी में मौजूद दीपक चाट भंडार एक छोटा स्टॉल है यहां आपको 20 तरह के समोसे खाने को मिलेंगे आपके यहां पिज़्ज़ा समोसा पनीर समोसा भी खा सकते हैं जिसकी कीमत ₹10 से शुरू होती है।
कुमार समोसे वाला
कुमार समोसे वाला आपको किससे किस्म के समोसे देता है आप यहां मूंग दाल मलाई चाप पनीर भुजिया जैसे अलग-अलग स्टाफिंग से भरे समोसे का आनंद ले सकते हैं और यहां कीमत ₹10 से शुरू होती है।
समोसा स्ट्रीट
समोसे की 40 किस बुक के साथ यहां आपको चॉकलेट समोसा भी मिल जाएगा यहां पंजाबी चाप चीज बॉल समोसा भी मौजूद है ₹15 से यहां की कीमत शुरू होती है।
बिट्टू समोसे वाला
बिट्टू समोसे वाला बेहद स्वादिष्ट समोसे वाला है यहां आपको अफगानी पनीर समोसा चटपटा मैक्रोनी समोसा भी मिल जाएगा जिसकी शुरुआत ₹10 से होती है।