वास्तु टिप्स
अगर आप ऑफिस से जुडे वास्तु का पालन करे तो आपके लिए अच्छा माना जाता है कहते है कि अगर आपके जीवन में सब कुछ ठीक है तो आपके जीवन में हमेशा ही सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी इसके साथ ही अगर अगर आप अपने ऑफिस से जुड़े वास्तु को ठीक कर ले आपको जीवन में तरक्की आने से कोई भी नहीं रोक सकता है।
कैसा होना चाहिए आपका ऑफिस
अगर ऑफिस से जुड़े वास्तु की बात करें तो बॉस का कमरा सबसे पहले नहीं होना चाहिए ये सही नहीं माना जाता है अगर ऑफिस में घुसते ही ब़ॉस का कमरा आता है तो ये शुभ नहीं है और इसके साथ ही अगर ऑफिस में घुसते है सामने ही अगर आपको टेबल नजर आ रही है तो ऐसा भी नहीं होना चाहिए दरवाजे और टेबल के बीच में दूरी होना जरुरी है।
कैशियर की सही दिशा
अगर आपके ऑफिस में कही भी कैशियर बना है तो आप ये बात ध्यान रखे कि कैशियर के बैठने की व्यवस्था उत्तर दिशा मे करनी चाहिए ये शुभ मानी जाती है और बरकत होती है पानी की व्यवस्था हमेशा ही उत्तर पूर्व की ओर होना चाहिए।
ऑफिस का रंग
अगर बात ऑफिस के रंग की आती है तो हमेशा ही हल्के रगों क इस्तेमाल आप करे ये शुभ माना जाता है और सफेद. क्रीम और हल्का पीला रंग अच्छा माना जाता है।