Leh With Turtuk Ex Hyderabad
गर्मियों का मौसम शुरू होते ही घूमने का प्लान बनाते हैं अगर आप कहीं घूमना चाहते हैं तो आप लद्दाख हो सकते हैं जो बेहद खूबसूरत जगह है। अगर आप लद्दाख घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको आईआरसीटीसी एक खास पैकेज है जिसका लाभ उठा सकते हैं यह पैकेज हैदराबाद से शुरू होगा और इस पैकेज का नाम Leh With Turtuk Ex Hyderabad है।
बता दे 7 दिन और 6 राते के टूर पैकेज की शुरुआत 4 मई 2023 से होगी और फ्लाइट के जरिए हैदराबाद से ले जाया जाएगा पैकेज में फ्लाइट किराया बस होटल खाना की सुविधा मिलेगी।
कितना है टूर पैकेज
पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति का किराया 43830 रुपए साथी डबल ऑक्युपेंसी का किराया 48507 सिंगल ऑक्युपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च ₹54500 है।
पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Leh With Turtuk Ex Hyderabad (SHA41)
कितने दिन का होगा टूर – 7 दिन और 6 रात
प्रस्थान करने की तारीख – 4 मई, 2023
मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट
क्लास- कंफर्ट