गुलमर्ग
अगर आप गर्मियों में घूमने का प्लान बना रह है तो आपके पास घूमने का खास मौका है आप हिल स्टेशन में घूमने का मजा ले सकते है अगर आप गर्मियों में कही घूमने का प्लान बना रहे है तो आप पहाडी वादियों में घूमने का लुत्फ उठा सकते है भारतीय़ रेलवे की ओर से आपको खास पैकेज मिल रहा है आईआरसीटीसी की ओर से आपको स्वर्ग की यात्रा कराई जा रही है आप कश्मीर घूमने का मौका मिल रहा है जहां आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम घूमने का मौका मिलता है.
आईआरसीटीसी ने अपने इस पैकेज को नाम Heaven on Earth’ रखा है और आपकी इस पैकेज की शुरुआत भुवनेश्वर से होगी और वहां से आपको कश्मीर ले जाया जाएगा आप यहां पांच रातों और छ दिन के लिए पैकेज मिल रहा है जिसमें आपको 6-22- अप्रैल और फिर 25 मई और 9 जून से होगी आप कोई भी तारीख चुन सकते है।
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Heaven on Earth (SCBA27A)
प्रस्थान करने की तारीख – 6 अप्रैल/22अप्रैल/5 मई/25 मई/9 जून
डेस्टिनेशन कवर- श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम
कितने दिन का होगा टूर – 5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
क्लास- कंफर्ट
कितना होगा किराया
आपको इस टूर पैकेज की बात करें तो आपको इस पैकेज की शुरुआत 49,495 रुपये प्रति व्यक्ति है और आप इस पैकेज की बुकिंग करा सकते है साथ ही अगर आप अकेले जा रहे है तो आप 65,600 रुपये आपको खर्च करने होंगे साथ ही अगर आप दो लोगों के साथ बुकिंग कर रहे है तो आपको प्रति व्यक्ति 50,425 रुपये खर्च करने होंगे