आईआरसीटीसी
आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास पैकेज लाया है अगर आप स्पेशल टूर पर कही जाना चाहते है तो आप इस टूर पैकेज में साउथ घूम सकते है इस टूर पैकेज का नाम टूर ऑफ साउथ वेस्टर्न रखा है आपको ये काफी सस्ता टूर मिल रहा है इस पैकेज में आप बैंगलुरु, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु की सैर कर सकते है हम आपको इस टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी दे रहे है।
टूर पैकेज का किराया
इस टूर पैकेज की बात करें तो आप यहां यात्रा करने वाले अकेले व्यक्ति है तो आपको इसके लिए 35210 रुपये का किराया देना होगा साथ ह दो लोगों के लिए इसका प्रति व्यक्ति किराया 26650 है और तीन लोगों की यात्रा के साथ इसका किराया प्रति वय्क्ति 27875 है।
10 अगस्त से शुरू होगा पैकेज
अगर आप इस टूर पैकेज में घूमना चाहते है तो इसका टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है और 10 अगस्त से शुरु होगा 15 अगस्त तक टूर समाप्त हो जाएगा इसकी शुरुआत विशाखापटनम से होगी ये टूर पैकेज एक सप्ताह का है और इस टूर पैकेज केवल 29 यात्री ही यात्रा कर सकेंगे।
पैकेज में ये शामिल
एयर टिकट
5 रातें डीलक्स होटल में रहने की व्यवस्था
5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर
घूमने के लिए व्हीकल का इंतजाम
होटल में एक अतिरिक्त वयस्क/बच्चे के लिए या तो रोल अवे बिस्तर या गद्दा उपलब्ध कराया जाएगा।
ट्रेवल इंश्योरेंस
आईआरसीटीसी टूर एस्कॉर्ट की सर्विस