आईआरसीटीसी के टूर पैकेज
अगर आप घूमने का प्लान बना रहे तो आपके पास भारतीय रेलवे का एक खास ऑफर है भारतीय रेलवे आपको नॉर्थ ईस्ट की खूबसूरत पहाड़ियों को घूमने का मौका दे रहा है आईआरसीटीसी आपको एक शानदार पैकेज दे रहा है जिसमें आप नॉर्थ-ईस्ट कौन सकते हैं इस पैकेज में आपको ईटानगर शिव सागर काजीरंगा उनाकोटी अगरतला दीमापुर शिलांग कोहिमा घुमाया जा रहा है।
आईआरसीटीसी के टूर पैकेज बेहद खास है पूरी यात्रा 14 रात और 15 दिन की होगी इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी और इस पैकेज में आपको खाने पीने की पूरी व्यवस्था मिलेगी साथ ही होटल में ठहरने का इंतजाम होगा ट्रेन में सफर करने वाले यात्री दिल्ली गाजियाबाद लेकर इटवा कानपुर लखनऊ वाराणसी से बैठ सकते हैं।
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – North East Discovery: Beyond Guwahati (CDBG01)
डेस्टिनेशन कवर- ईटानगर, शिवसागर, जोरहाट, काजीरंगा, उनाकोटी, अगरतला, उदयपुर, दीमापुर, कोहिमा, शिलांग और चेरापूंजी
कितने दिन का होगा टूर – 14 रात और 15 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 21 मार्च, 2023
ट्रैवल मोड – ट्रेन
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग स्टेशन – दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी