तिरुपति बालाजी
अगर आपने धार्मिक यात्रा पर जाने का मन बना लिया है तो आप एक खास स्थान पर जा सकते है जिसकी मान्यता पूरी दुनिया में फैली है बता दें भारतीय रेलवे आपको तिरुपति बालाजी का खास पैकेज दे रहा है और आप धार्मिक यात्रा का मौका पाना चाहते तो आप इस ट्रिप का आनंद ले सकते है तिरुपति बालाजी दर्शन करने के लिए आपको मुंबई से इस पैकेज का फायदा उठाना होगा आपको आपने बजट के अनुसार खास पैकेज मिल रहा है।
क्या है पैकेज
आपको इस पैकेज में 3 रात और 4 दिन मिलते है और ये पैकेज 31 मार्च तक रोज मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ट्रेन लेकर आपको तिरुपति बालाजी घूमा रही है हर रोज आप स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12163 ले सकते है जो आपको तिरुपति ले जाएगी और आपको वापस आने के लिए गाड़ी संख्या 12164 में आना होगा
कहां कहां करेंगे यात्रा
बता दें आपको ये पैकेज में तिरुपती बालाजी मंदिर के साथ ही आपको श्री कालस्ती मंदिर दर्शन के लिए ले जाया जाएगा और आपको होटल रहने खाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी साथ ही आपको पद्मावती मंदिर भी घुमया जाएगा और फिर आप वापस मुंबई लौंटेंगे।
क्या है पैकेज का खर्च
अगर बात करें तो आपको इस खास पैकेज मे आपको एक व्यक्ति के खर्च पर 9050 रुपय देंगे होगे दो लोगों पर ये खर्च प्रति व्यक्ति 7390 होगा और तीन लोगों पर ये खर्च 7290 है