You will be redirected to an external website

IRCTC घूमा रहा आपको धार्मिक नगरी काशी, बस इतना देना होगा आपको किराया

IRCTC-घूमा-रहा-आपको-धार्मिक-नगरी-काशी-बस-इतना-देना-होगा-आपको-किराया

काशी

अगर आप धार्मिक यात्रा करना चाहते है तो आप धार्मिक यात्रा पर काशी की यात्रा कर सकते है आईआरसीटीसी आपको एक खास पैकेज देता है. जो आपको गंगा रामायण यात्रा के तौर पर आपको काशी घुमा रहा है यहां आपको 5 रात और 6 दिनों का टूर मिलता है और ये टूर पैकेज 11 अप्रैल 2023 को शुरु होगा इस टूर में आपको काशी, प्रयागराज, सारनाथ, और नैमिषारण्य के दर्शन कराएं जाएंगे।

बता दें आईआरसीटीसी का ये खास पैकेज हैददाबाद से शुरु होगा और पैकेज में आपको खाने-पीने की कोई चिंता करने की  जरुरत नहीं है आपको ब्रेकफास्ट, डिनर, लंच और आईआरसीटीसी की ओर से पूरी सुविधा मिलती है साथ ही इस पैकेज की शुरुआत 28200 से होगी और प्रति व्यक्ति किराया होगा साथ ही आपको फ्लाइट, टिकट, बस सेवा होटल भोजन की पूरी सुविधा मिलेगी।


टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – Ganga Ramayan Yatra (SHA10)
डेस्टिनेशन कवर – वाराणसी, प्रयागराज, सारनाथ और नैमिषारण्य
कितने दिन का होगा टूर – 5 रात और 6 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 11 अप्रैल, 2023
मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड – फ्लाइट
क्लास – कंफर्ट

कितना है किराया
प्रति व्य्यकित खर्च -  29,900
तीन लोगों का खर्च -  28,200

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

कंगना-रनौत-की-तरह-खूबसूरत-लुक-पाने-के-लिए-तैयार-करें-ये-फेस-पैक
Read Next

कंगना रनौत की तरह खूबसूर...