You will be redirected to an external website

IRCTC ने शुरू की रामायण यात्रा ट्रेन, भगवान राम से जुड़े सभी स्थलों का करें भ्रमण

IRCTC-ने-शुरू-की-रामायण-यात्रा-ट्रेन,-भगवान-राम-से-जुड़े-सभी-स्थलों-का-करें-भ्रमण

रामायण यात्रा ट्रैन

अगर आप अप्रैल के महीने में बच्चों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे ने अब  यात्रियों के लिए नई सुविधा शुरू की है बता दे रामायण यात्रा का अनुभव पा सकते हैं भारतीय रेलवे की ओर से तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रामायण यात्रा की शुरुआत की गई है इसके लिए 18 दिन की श्री रामायण यात्रा शुरू की गई है जिसके अंतर्गत भगवान राम के जीवन से जुड़ी बातों को और स्थानों को बताया जाएगा 18 दिन की यात्रा 7 अप्रैल से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी यात्रा में भगवान राम जुड़े स्थान घूम सकते हैं।रामायण यात्रा की ट्रेन पूरी तरह से एयर कंडीशन होगी साथ ही आपको हर कोच में सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था भी होगी।

पहला पड़ाव अयोध्या

ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या होगा जहां पर्यटक श्री राम जन्मभूमि हनुमान मंदिर सरयू आरती देख सकेंगे साथी अयोध्या में मौजूद अन्य स्थलों के दर्शन कर सकेंगे बिहार का सीतामढ़ी इसमें शामिल होगा जनकपुर नेपाल में जानकी मंदिर भी लेकर जाया जाएगा।

सफर में आपको वाराणसी की सैर कराई जाएगी जहां पर्यटक काशी विश्वनाथ मंदिर तुलसी मंदिर संकट मोचन हनुमान मंदिर जा सकेंगे प्रयागराज चित्रकूट जा सकेंगे। रामायण यात्रा के लिए बोर्डिंग स्टेशन गाजियाबाद अलीगढ़, इटावा, कानपुर और लखनऊ होगा ट्रेन की सुविधा की बात करें तो आपको ट्रेन में शानदार रेस्तरां मॉड्यूल किचन वॉशरूम लग्जरी सुविधा दी जाएगी और इस खास ट्रेन में 156 यात्री बैठ सकेंगे।

पैकेज
आईआरसीटीसी किस पैकेज के माने तो अगर आप दो AC के लिए जाते हैं तो प्रति व्यक्ति रू114065 फीस है क्लास केबिन के लिए रू146554 फीस रखी गई है।

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Travel-Tips-समर-वेकेशन-के-लिए-परफेक्ट-है-ये-जगह-
Read Next

Travel Tips: समर वेकेशन के लिए पर...