You will be redirected to an external website

Morning Good Luck Sign: सुबह उठते है आपके साथ हो रहा ऐसा, तो आपको दिन निकलेगा बेहद शानदार

Morning-Good-Luck-Sign-सुबह-उठते-है-आपके-साथ-हो-रहा-ऐसा-तो-आपको-दिन-निकलेगा-बेहद-शानदार-

वास्तु टिप्स

ज्योतिष में वास्तु का खास महत्व माना गया है कई ऐसी चीजे है जो आपके जीवन पर असर डालती है लेकिन कई बार आपके साथ घटित होने वाली चीजें भी आपके साथ अच्छे और बूरे होने का संकेत देती है अगर आप नए दिन की शुरुआत सुबह के साथ करते है और सुबह उठते ही कुछ संकेत भी आपको मिलते है जो आपका भाग्य बदल सकते है।

जब सुनाई दे ये आवाज


वास्तु की माने तो अगर आपको सुबह उठते ही संख की आवाज सुनाई देती है तो आपके लिए ये शुभ संकेत होता है इसका अर्थ है कि देवी मां लक्ष्मी की आपके घर पर कृपा मिलेगी और अगर आपको सुबह चिडिया की चहचहाहट सुनाई देती है तो आपको अच्छा दिन बीतने का संकेत मिलता है।

ये होता है शुभ संकेत
यदि आप किसी को सुबह सुबह घर से निकलते हुए झाडू लगाते हुए देख ले तो यह भी एक शुभ संकेत है यदि आपको कई बार ये संकेत दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन में चल रही आर्थिक तंगी जल्द ही दूर होगी अगर कोई सुहागिन महिला श्रृंगार किए पूजा करती हुई पूजा स्थल पर जर आती है तो ये भी शुभ संकेत है।

जब सुबह सपने में दिखे ये चीज
वास्तु की माने तो सुबह सुबह चीजों को स्पनों में देखना भी बेहद शुभ होता है अगर आपको सपने में झाडू, सुराही, हाथी नेवला छिपकली और सांप दिखाई देता है तो ये शुभ संकेत है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Lucky-Moles-शरीर-के-यहां-तिल-होने-का-मतलब-है-कि-किस्मत-के-बादशाह-है-आप-जाने-क्यों-है-खास-
Read Next

Lucky Moles: शरीर के यहां तिल होन...