हेयर केयर टिप्स
आजकल गंजा नजर आना एक तरह का फैशन भी बन चुका है पुराने समय की बात करे तो पहले गंजा होना एक तरह की बुराई मानी जाती थी और बालों का उड़ जाना एक तरह का स्ट्रेस था और आज भी लोग इससे कहीं न कहीं प्रभावित है और भारत में आज भी लोग गर्मी से बचने के लिए गंजे हो जाते है खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में लोग सिर मुंडवा लेते है लेकिन लोगों का मानाना है कि सर के बालों से पसीना बनता है तो परेशानी होने लगती है यहीं कराण है कि लडके और पुरुष अक्सर गर्मी में अपने बाल हटवा लेते है लेकिन क्या इसके फायदे है या फिर नुकसान आइए जानते है।
सिर में खुजली
भले ही सिर से बालों को हटवा देने से हल्का या फिर गर्मी से राहत मिलती है लेकिन इसके नुकसान भी है सिर में सीधे धूप पड़ने या फिर ज्यादा गर्मी लगने की वजगह से सिर की स्किन पर लालपन या फिर खुजली हो जाती है सिर के बाल स्कैल्प के तेज हीट से बचाते है लेकिन इन्हे रिमूव किया जाता है तो हीट पिपंल तक निकल आते है।
पोर्स का बंद होना
सिर को मुंडवा देने के बाद स्कैल्प पर सीधे गंदगी जमने लगती है पसीने और गंदगी की वजह से स्कैल्प पर मौजूद छिद्र बंद होने लगते है स्कैल्प को शेव करने के बाद पसीना ज्यादा बनता है और ज्यादा पसीना आने से जलन और खुजली हो सकती है।
लू लगने का खतरा
लोग गर्मी से राहत के लिए सिर को मुंडवा लेते है लेकिन अधितकर ये नहीं जानते कि इस गली से लू लगने का खतरा तक पैदा होता है बच्चे या बड़े कभी कभी सिर को बिना ढके बाहर निकलते है ऐसे तेज धूप और गर्म हवा यानी लू लगने की दिक्कत हो सकती है सिर मुंडवाने की वजह से आपको कभी कभी फायदे के बजाय नुकसान तक झेलना पड़ सकता है।