वास्तु टिप्स
कई बार व्यक्ति के साथ ऐसा होता है कि उसके पास सारे डॉक्यूमेंट होते हुए बी वो वीजा नहीं ले पाता है और कई बार विदेश जाने की सारी फॉर्मेलिटीज पूरी हो जाती है लेकिन वो विदेश नहीं जा पाता है ऐसा अक्सर स्टूडेंट्स के साथ होता है लेकिन वास्तु भी इसका कारण हो सकता है अगर आप विदेश जाना चाहते है तो ये अचूक उपाय जरुर करे।
रहने के निवास में करें बदलाव
अगर व्यक्ति को जल्द ही विदेश यात्रा करना है तो उसे घर के उत्तर पश्चम दिशा की ओर निवास करना चाहिए वायु कोम की ओर इसारा करती है जिसका स्वभाव चंचलता से जोडा गया है जो वयक्ति को विदेश यात्रा करने में मदद कर सकती है यदि आप ऐसा नहीं कर पा रहे है तो अपने सारे डाक्यूमेंट और वीजा इस दिशा में रख सकते है।
उत्तर पश्चिम दिसा में पेटिंग
विदेशी यात्रा को और भी पॅबल बनाने के लिए आप घर में उत्तर पश्चिम दिशा की दीवार पर पानी का जहाज या फिर हवाई जहाज या फिर सेलिंग बोट की पेटिंग लगा दे।
कार्य में पानी की उपलब्धता
अगर व्यक्ति को विदेश जाकर अपने कार्य में सफलता पानी है तो जिसे टेबल पर काम करते है उस पर हवाई जहाज का एक मॉडल रख सकते है इसका फेस उस तरफ ही रखे जहां आपको जाना है।