वास्तु टिप्स
आज के वक्त में हर कोई फैशन के पीछे भागता है और आज के वक्त में फटे कपडे पहनने का एक चलन सा चल पड़ा है जिसको हर कोई फॉलो करता है जींस का फटा होना आज का फैशन बन चुका है और फटे या पुराने कपडे पहनने से व्यक्ति के जीवन पर बूरा असर होता है फटे हुए या पुराने कपडे पहनने से व्यक्ति को कई तरह की समस्या होती है।
शुक्र देने लगता है नकारात्मक प्रभाव
शुक्र ग्रह को जीवन की गुणवत्ता या भोग विलास का स्वामी माना जाता है ऐसे में फटे कपड़े पहनने पर शुक्र आपको नकारात्मक ऊर्जा देने लगता है यह प्रभाव आपको जीवन पर असर डालता है और नकारात्मक असर होता है और आप धीरे धीरे फटे कपड़े पहनने से कंगाली की ओर जाते है।
फटे कपड़े पहनने के नुकसान
फटे कपड़े पहनने से माता लक्ष्मी रुठ कर घर से प्रस्थान करती है जिसके कारण घर में दरिद्रता आती है इसलिए फटे पुराने कपड़े ना पहने वास्तु में माना गया है कि फटी जींस पहनने से व्यक्ति और शारीरीक रुप से प्रभावित होता है।
इस बातों का रखें ध्यान
नए कपड़े पहनने से शुक्रवार बृहस्तपितवार औ बुधावार के दिन नहीं पहने कहा जाता है शुक्रवार के दिन नए वस्त्र पहनना अच्छा नहीं माना जाता तो शनिवार के दिन नया कपडा नहीं पहने ।