वास्तु टिप्स
ये तो आपको पता है कि हाथों की रेखाएं बहुत कुछ बताती है किसी व्यक्ति का भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में पता चलता है हाथ की रेखाओँ की व्याख्या करने की कला है इन रेखाओं के चलते करियर में प्रगति, आर्थिक स्थिति और वैवाहिक सुख पहलुओं का पता चलता है आज हम आपको एक लकी चिन्हे के बारे में जानकारी देने वाले है।
कहते है कि हाथ की रेखाओं में कई तरह के संकेत छुपे होते है फिर चाहे वो आपके व्यक्तित्व के हो या फिर आपकी करियर और प्रगित के साथ आपके आर्थिक और वैवाहिक जीवन के संकेत के बारे में पता चलता है। आपने हाथों में x के निशान के बारे में जरुर सुना होगा अगर आपके हाथ में भी x का निशान है तो ये लोग भाग्यशाली होते है और इन्हे बेहद ही खुश माना जाता है ऐसा कहा जाता है कि जिन व्यक्तियों की हथेली पर निशान होता है उनके जीवन में सभी प्रकार की सुख सुविधाएं होती है और खुशहाली आती है।
कहते है कि गुरु पर्वत पर x का निशान बना है तो ये काफी अच्छा माना जाता है और यह बताता है क व्यक्ति अपने जीवनसाथी के साथ अपार प्रेम करते हुए खुशी का अनुभव करता है और जीवन में बहुत ही सम्मान मिलता है। शनि पर्वत पर x का निशान अशुभ माना जाता है कहते है कि झगड़े या फिर वाद विवाद का कारण भी बन जाता है और कई तरह की अनहोनी होने लगती है। जब सूर्य पर्वत पर x का निशान होता है तो यह बताता है कि व्यक्ति शासन और प्रशासन में अपना करियर बनाएगा और इस वयक्ति के अंदर अत्यधिक आत्मविश्वास होता है और ऐसी परिस्थतियों में भी सामना करना पड़ कर सकता है।