वास्तु टिप्स
परिवार में अक्सर कई मौको पर गिफ्ट लेना और देना चलता रहता है अगर आप किसी शुभ काम में जा रहे है तो आप ये जरुर सोचते होंगे की आखिर क्या गिफ्ट दिया जाए और सा गिफ्ट सही और शुभ होगा तो हम आपको गिफ्ट से जुड़े वास्तु के बारे में जानकारी देने वाले है।
अगर आप मां लक्ष्मी से जुड़ा ये गिफ्ट देते है तो आपको इसका लाभ मिलता है बता दें हम बात हाथी की कर रहे है अगर आप हाथी की मूर्ति पीतल, लड़की या फिर चांदी की किसी को गिफ्ट करते है तो आपको मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है और इसे गिफ्ट कर सकते है और ये काफी शुभ भी माना जाता है।
अगर आप किसी को फूलों को गुलदस्ता भी गिफ्ट में देते है तो ये भी बेहद ही शुभ होता है फूल को प्यार का प्रतीक माना जाता है और अगर आप किसी कौ उपहार में फूल भी दे रहे है तो ये भी बेहद ही शुभ माना जाता है।
ये चीजें ना करें गिफ्ट
गणेश जी की प्रतिमा ना करें गिफ्ट
परफ्यूम को भी ना करें गिफ्ट
घड़ी भी कभी भी ना करे गिफ्ट
चमडे का सामान भी ना करे गिफ्ट
कैंची, चाकू या फिर लोहे का सामान भी ना करे गिफ्ट
मनी प्लांट